टेलर और लाथम के शतक से न्यूजीलैंड ने जीता अभ्यास मैच

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 10:47 AM (IST)

मुंबई: विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम (108) और रॉस टेलर (102) के शानदार शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश को अपने भारत दौरे के दूसरे अभ्यास मैच में गुरुवार को 33 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज के लिए अपना मनोबल मजबूत कर लिया। 

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 343 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद बोर्ड एकादश को 47.1 ओवर में 310 रन पर आउट कर दिया। न्यूजीलैंड को पहले अभ्यास मैच में हार का सामना करना पड़ा था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज 22 अक्टूबर से शुरू हो रही है जिसका पहला मैच मुंबई में होगा।  बोर्ड एकादश के लिए गुरकीरत सिंह मन ने 65 , करुण नायर ने 53 , जयदेव उनादकट ने 44 , श्रेयस अय्यर ने 24 , धवल कुलकर्णी ने 24 और पृथ्वी शॉ ने 22 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से मिशेल सेंटनर ने 44 रन पर 3 विकेट लिए।  

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उसके ओपनर मार्टिन गुप्तिल (32) और कोलिन मुनरो (26) ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। इसके बाद मेहमान टीम ने 73 रन पर अपने 3 बल्लेबाजों गुप्तिल और मुनरो के अलावा कप्तान केन विलियम्सन (1) का विकेट गंवा दिया।  लेकिन लाथम और टेलर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले शानदार शतक ठोककर न्यूजीलैंड को 343 के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। लाथम ने 97 गेंदों पर 108 रन की अपनी शतकीय पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए। 

टेलर ने 83 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के के दम पर 102 रन बनाए। मिशेल सेटनर ने 18 गेंदों पर 2 चौकों और 1 छक्के के सहारे नाबाद 29 रन का योगदान दिया।  बोर्ड अध्यक्ष एकादश की तरफ से तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 57 रन पर 4 विकेट, कर्ण शर्मा ने 45 रन पर 2 विकेट और धवल कुलकर्णी ने 82 रन पर 1 विकेट हासिल किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News