राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में नहीं लागू होगा दो दिन का नियम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन आगामी 15 से 18 नवंबर तक मध्य प्रदेश के इंदौर में होगा लेकिन इस चैंपियनशिप में कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग का दो दिन का नया नियम लागू नहीं होगा। 62वीं पुरुष फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन तथा 20वीं महिला कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन इंदौर में किया जाएगा। 

इस प्रतियोगिता में यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग द्वारा शुुरु किये गये नये 10-10 वजन वर्गों में मुकाबले होंगे लेेकिन हर मुकाबले के लिए दो दिन का नया नियम इसमें लागू नहीं किया जाएगा। हाल में यूनान के एथेंस में हुई विश्व कैडेट कुश्ती प्रतियोगिता में यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग के 10 वजन वर्गाें और दो दिन के मुकाबलों का नियम प्रयोग के तौर पर लागू किया गया था। लेकिन इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो दिन का नियम लागू नहीं किया जा रहा है। भारतीय कुश्ती महासंघ ने एक सर्कुलर के जरिये अपनी सभी संबद्ध इकाईयों और बोर्डों को कहा है कि वे अपनी राज्य चैंपियनशिप नये वजन वर्गाें के अनुसार कराए।  

फेडरेशन के सूत्रों के अनुसार आगामी राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में 10-10 नये वजन वर्गों को रखा गया है। लेकिन प्रतियोगिता का फार्मेट वही पुराना है। यानि एक दिन पहले वजन और एक दिन में ही पदकों का फैसला हो जाना। दो दिन के नये नियम में पदक राउंड के मुकाबले दूसरे दिन होने है और साथ ही दूसरे दिन भी पहलवानों का वजन लिया जाना है जिसमें पहलवानों को दूसरे दिन वजन में दो किलोग्राम का छूट दिया जाना शामिल हैं।  

यूनाइटेड वल्र्ड रेसलिंग ने पिछले अगस्त में पेरिस में हुई सीनियर विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के दौरान अपने ब्यूरो की बैठक में फ्री स्टाइल ग्रीको रोमन और महिला तीनों में वजन वर्गाें की संख्या आठ से बढ़ाकर 10 कर दी थी और साथ ही दो दिन के मुकाबलों की भी घोषणा की थी। फेडरेशन सूत्रों के अनुसार नये नियमों का पालन जनवरी 2018 से होना है लेकिन कुछ राष्ट्रमंडल देशों में अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप ही क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट है इसलिए राष्ट्रीय चैंपियनशिप सिर्फ 10 वजन वर्गाें के साथ कराई जा रही है।

प्रतियोगिता के वजन वर्ग इस प्रकार हैं-
फ्री स्टाइल- 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, और 125 किग्रा। ग्रीको रोमन- 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किग्रा। महिला- 50, 53,55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किग्रा।

SPORTS की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Facebook आैर Twitter पर फोलो करें।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News