भक्ति कुलकर्णी नें जीता नेशनल महिला चेलेंजर का खिताब

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2017 - 11:38 AM (IST)

मैसूर(निकलेश जैन): गोवा की रहने वाली और एयर इंडिया से खेलने वाली महिला ग्रांड मास्टर भक्ति कुलकर्णी नें वर्ष 2017 की राष्ट्रीय सीनियर महिला चैलेंजर का खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होने 11 राउंड की इस प्रतियोगिता में कुल 9.5 अंक बनाते हुए खिताब पर कब्जा किया उनकी इस जीत के मायने इसीलिए भी ज्यादा है क्योंकि 2255 रेटिंग की भक्ति पहले राउंड में 1485 रेटिंग वाली गैरवरीय तमिलनाडू की रिंधिया वी से हार गयी थी और उस हार से उन्होने ऐसा सबक लिया कि अगले 10 में से 9 मैच जीतकर और एक ड्रॉ खेलकर उन्होने एक नया इतिहास रच कर दिखाया।

पिछले वर्ष एशियन विजेता रह चुकी भक्ति के लिए यह राष्ट्रीय खिताब भी एक बड़ी उपलब्धि है। पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड की महिला ग्रांड मास्टर मेरी गोम्स 9 अंक बनाकर दूसरे तो महिला ग्रांड मास्टर सौम्या स्वामीनाथन 8.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही ।

कॉमन वैल्थ जूनियर विजेता रही चुकी नंधिधा पी 8 अंको के साथ चौंथे स्थान पर रही। भारतीय राष्ट्रीय चैलेंजर के स्तर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है की कुछ डीनो पूर्व ही कॉमन वैल्थ चैम्पियन बनी स्वाति घाटे यहाँ 10वे स्थान पर रही । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News