राष्ट्रीय सब जूनियर शतरंज स्पर्धा -जीत के साथ कौस्तुब नें मजबूत किया खिताब पर दावा

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 08:45 PM (IST)

अहमदाबाद ,गुजरात (निकलेश जैन ) 43वी राष्ट्रीय जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा में नौवे राउंड में जहां बालक वर्ग में स्थिति में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ और कल तक 7 अंक के साथ सबसे आगे चल रहे बंगाल के कौस्तुब चटर्जी नें  आज पहले टेबल पर महाराष्ट्र संकल्प गुप्ता को पराजित करते हुए 8 अंक के साथ एकल बढ़त बरकरार रखी है । दूसरे टेबल पर विश्व  रजत पदक विजेता तेलंगना के अर्जुन एरगासी नें तेलांगना के ही कुशाग्र मोहन को हार का स्वाद चखाते हुए 7.5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है । खिताब की दौड़ में अभी भी 7 अंको के साथ राजा ऋत्विक (तेलांगना ), इन्यान पी , दीपक कुमार और राहुल वीएस ( तमिलनाडू ),संकल्प गुप्ता ( महाराष्ट्र ) और सौरभ आनंद ( बिहार ) शामिल है । 

बालिका वर्ग में अब तक 7 अंक के साथ सबसे आगे चल रही उत्तर प्रदेश की संस्कृति गोयल को को आज लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा उन्हे टॉप सीड महाराष्ट्र की आशना माखीजा नें पराजित किया और अब वह  7 बनाते हुए संस्कृति  के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गयी क्यूंकी अब महाराष्ट्र की दिव्या देशमुख नें उड़ीसा की साइना सलोनिका को और बंगाल की समृद्धा घोष नें मध्य प्रदेश की नित्यता जैन को पराजित करते हुए 7.5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । अन्य बालिका खिलाड़ी में हरियाणा की तनिशा कोटिया और आंध्र प्रदेश की मौनिका अक्षया भी 7 अंको के साथ अभी चयन की  दौड़ में आगे चल रही है   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News