राष्ट्रीय सब जूनियर शतरंज - एमपी की नित्यता ने रोका यूपी की संस्कृति का विजय रथ !

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 05:29 AM (IST)

अहमदाबाद ,गुजरात (निकलेश जैन ) 43वी राष्ट्रीय जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा में  आठवा राउंड बेहद रोमांचक साबित हुआ वैसे तो बालिका वर्ग में  अभी भी यूपी की संस्कृति गोयल अभी भी एकल बढ़त पर है लेकिन अब उनकी बढ़त अब सिर्फ आधा अंक की रह गयी है । आज वह अपनी लगातार आठवीं जीत नहीं कर सकी और मध्य प्रदेश की प्रतिभावान खिलाड़ी नित्यता जैन के हाथों उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा । नित्यता नें निमजो इंडियन ओपेनिंग में बेहतर समझ दिखाते हुए 70 चाल तक चले मुक़ाबले में जीत दर्ज की , उनकी इस जीत से अब प्रतियोगिता पुनः रोमांचक हो गयी है और ऐसे में विजेता वह बनेगा जो अंतिम तीन राउंड में बेहतर खेल दिखाएगा !बालिका वर्ग में आठ राउंड के बाद 7 अंक के साथ संस्कृति गोयल (यूपी ) पहले ,6.5 अंक के साथ नित्यता जैन (एमपी ), दिव्या देशमुख ( महाराष्ट्र ) ,समृद्धा घोष ( बंगाल ) और  साइना सोनालिका (उड़ीसा) सयुंक्त दूसरे स्थान पर है और इनमे से भी कोई भी विजेता बन सकता है । 

बालक वर्ग की बता करे तो आज बंगाल के कौस्तुब चटर्जी नें बंगाल के ही नीलेश सहा को पराजित करते हुए 7 अंको के साथ एकल बढ़त बना ली । पहले बोर्ड पर अर्जुन एरगासी (तेलांगना )और अरोण्यक घोष (बंगाल )के बीच बाजी ड्रॉ रहने से दोनों अब 6.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है उनके ही साथ मोक्ष अमित दोषी (गुजरात ),राहुल वीएस (तमिलनाडू ),कुशाग्र मोहन (तेलांगना ) 6.5 अंको के साथ ही संयुक्त दूसरे स्थान पर है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News