शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में नडाल और फेडरर में होगा खिताबी मुकाबला

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 08:57 PM (IST)

शंघाई: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने शनिवार को यहां क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 7-5 7-6 से पराजित कर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां अब उनके सामने दूसरी सीड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की चुनौती होगी जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 3-6 6-3 6-3 से हराया। फेडरर ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों सेट जीतकर मु$काबला एक घंटे 57 मिनट में जीत लिया। 

फेडरर के सामने अब उनके चिर प्रतिद्वंद्वी नडाल होंगे। दोनों के बीच यह 38 वां करियर मु$काबला होगा। दोनों इस साल तीन बार भिड़ चुके है और तीनों बार फेडरर ही विजेता रहे हैं। फेडरर इस साल नडाल को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल, इंडियन वेल्स के राउंड 16 और मियामी मास्टर्स के फाइनल में हरा चुके हैं। दोनों के बीच करियर मु$काबलों में नडाल के पास 23 -14 की बढ़त है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News