फीडे ग्रांड प्रिक्स - हरिकृष्णा रहे दसवे स्थान पर ,डिंग लीरेन बने विजेता

punjabkesari.in Monday, May 22, 2017 - 06:53 PM (IST)

मॉस्को फीडे ग्रांड प्रिक्स का खिताब चीन के युवा ग्रांड मास्टर डिंग लीरेन नें 6.5 अंको के साथ अपने नाम कर लिया साथ ही उन्होने अपने खेल जीवन की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली 2785 अंको के साथ वह विश्व रैंकिंग में 9 वे स्थान पर पहुँच गए है । वही दूसरे स्थान पर रहे अजरबैजान के ममेद्यारोव नें 5.5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया पर साथ ही  उन्होने अपनी खेल जीवन की सबसे ज्यादा 2800 रेटिंग हासिल करते हुए विश्व रैंकिंग में 5वॉ स्थान हासिल कर लिया । भारत के पी हरिकृष्णा नें अंतिम दो मैच में बेहतर खेल दिखाते हुए शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे । हरिकृष्णा नें अंतिम राउंड में  तैमूर रद्जबोव के साथ ड्रॉ खेलते हुए कुल 4.5 अंक बनाए  और वह इस प्रदर्शन के बाद 4 स्थान के नुकसान के साथ विश्व रैंकिंग में 20वे  स्थान पर पहुँच जाएंगे . 

PunjabKesari

डींग लीरेन और ममेद्यारोव अपनी विजेता ट्रॉफी के साथ 

उतार -चढ़ाव वाला रहा हरिकृष्णा का अनुभव 

फीडे ग्रांड प्रिक्स के जरिये विश्व केंडीडेट तक पहुँचने का हरिकृष्णा का रास्ता अब काफी मुश्किल हो चुका है डींग लीरेन(240) और ममेद्यारोव (280) ग्रांड प्रिक्स में काफी अंक बना चुके है वही हरिकृष्णा (20) काफी पीछे नजर आ रहे है ऐसे में आने वाला फीडे विश्व कप उनके लिए एकमात्र रास्ता नजर आता है । 

वैसे अगर सकारात्मक नजरिए से देखे तो यह प्रतियोगिता हरि को शीर्ष स्तर पर एक मजबूत खिलाड़ी बना सकती है । उन्होने इस प्रतियोगिता में हार के बाद दो बार वापसी कर जीत दर्ज की जो उनकी मजबूत मानसिक स्थिति को दर्शाता है और दुनिया में शीर्ष स्तर पर यह बेहद ही असाधारण और जरूरी गुण माना जाता है 

PunjabKesari

एक और यह भी साफ थी की शुरुआत से वह खराब फॉर्म से जूझ रहे थे कई बार उन्होने बेजा गलतियाँ की फिर भी उनका प्रदर्शन उन्होने बहुत नीचे नहीं जाने दिया जो उनके बढ़ते अनुभव को दिखाता है । उम्मीद है वह भविष्य में अपनी गलतियों को सुधार कर और बेहतर खिलाड़ी के तौर पर उभर कर सामने आएंगे । 

फ़ाइनल रैंकिंग फीडे ग्रांड प्रिक्स ,मॉस्को 

Rk SNo Ti. Name FED Rtg Pts rtg+/-
1 4 GM Ding Liren CHN 2773 6,0 11,6
2 5 GM Mamedyarov Shakhriyar AZE 2772 5,5 5,1
3 1 GM Vachier-Lagrave Maxime FRA 2795 5,0 -4,5
  2 GM Nakamura Hikaru USA 2786 5,0 -1,4
  3 GM Giri Anish NED 2785 5,0 -3,4
  6 GM Svidler Peter RUS 2755 5,0 2,2
  8 GM Grischuk Alexander RUS 2750 5,0 2,7
  13 GM Radjabov Teimour AZE 2710 5,0 11,0
  16 GM Hou Yifan CHN 2652 5,0 14,1
10 9 GM Harikrishna P. IND 2750 4,5 -4,3
  12 GM Gelfand Boris ISR 2724 4,5 3,8
  15 GM Tomashevsky Evgeny RUS 2696 4,5 6,3
13 14 GM Vallejo Pons Francisco ESP 2710 4,0 -3,2
  18 GM Hammer Jon Ludvig NOR 2621 4,0 6,6
15 7 GM Nepomniachtchi Ian RUS 2751 3,5 -15,7
  10 GM Adams Michael ENG 2747 3,5 -11,6
  17 GM Salem A.R. Saleh UAE 2633 3,5 2,3
18 11 GM Inarkiev Ernesto RUS 2727 2,5 -21,6

 

निकलेश जैन 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News