क्रिकेटर शमी ने AUS को दी चेतावनी, कहा- अगर की स्लेजिंग तो मिलेगा करारा जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2017 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला 17 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी दी है। 

स्लेजिंग खेल का हिस्सा है: शमी
तेज गेंदबाज ने कहा है कि अगर मेहमान टीम ने स्लेजिंग की तो उन्हें करारा जवाब मिलेगा। एक इंटरव्यू में शमी ने कहा, 'स्लेजिंग खेल का हिस्सा है। जब आपकी विरोधी टीम अच्छी पार्टनरशिप करे तो आप बल्लेबाज का ध्यान भटकाने के लिए उसे स्लेज करते हैं। यह नैसर्गिक रूप से आता है। हम भी स्लेज करते हैं, लेकिन कभी खराब शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते। जब आपको एक सेट बल्लेबाज को आउट करना हो या पार्टनरशिप तोड़ना हो स्लेजिंग महत्वपूर्ण होती है।'

अॉस्ट्रेलिया ने स्लेज किया तो देंगे करारा जवाब 
इसके साथ शमी ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया की स्लेजिंग का सामना करने के लिए 100 प्रतिशत तैयार हैं। अगर उन्होंने स्लेज किया तो करारा जवाब देंगे। मेरे ख्याल से हमने पिछले कुछ समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसे जारी रखने की कोशिश करेंगे।'

CRICKET की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Facebook आैर Twitter पर फोलो करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News