आलराउंडर नवाज स्पाट फिक्सिंग मामले में 2 महीने के लिए निलंबित

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 09:50 AM (IST)

कराची: टेस्ट आलराउंडर मोहम्मद नवाज को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण को लेकर चल रही मौजूदा जांच के संदर्भ में आज दो महीने के लिए निलंबित कर दिया।  बोर्ड ने साथ ही घोषणा की कि निश्चित हालात में निलंबन को एक महीने तक घटाया जा सकता है। नवाज पर 2 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है।  

बोर्ड के अनुसार यह निलंबन उस आरोप के नोटिस का नतीजा है जो नवाज को जारी किया गया था जिन्होंने स्वीकार किया कि वह स्पाट फिक्सिंग से जुड़े सट्टेबाजों से मिले आमंत्रण के बारे में पीसीबी के सुरक्षा विभाग को समय पर जानकारी देने में नाकाम रहे।  बोर्ड ने कहा, ‘‘नवाज अगर पीसीबी संहिता का और उल्लंघन नहीं करते हैं तो उनके निलंबन के समय को घटाया जा सकता है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News