महिला एयर राइफल में मेघना चौथे और पूजा पांचवें स्थान पर रही

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2017 - 08:26 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की मेघना सजनार और पूजा घाटकर अजरबेजान के गाबला में चल रही आईएसएसएफ विश्व कप पिस्टल सीरीज के पांचवें और अंतिम चरण में महिलाओं के दस मीटर एयर राइफल फाइनल में मामूली अंतर से पदक से चूक गयी और क्रमश चौथे और पांचवें स्थान पर रही।  

मेघना विश्व कप में अपने पहले पदक को जीतने की स्थिति में थी लेकिन वह शूट आफ में हार गयी और कुल 205 . 7 के स्कोर के साथ चौथे स्थान रही। हमवतन पूजा फाइनल में 183.8 के साथ पांचवें स्थान पर रही। बेंगलुरू की 22 वर्षीय मेघना अपने तीसरे विश्व कप में भाग ले रही है। उन्होंने क्वालीफाईंग में 419.6 का स्कोर बनाया।  

चीन की झिन्यी पेंग और मेंगयाआे ने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते। सिंगापुर की निशानेबाज जैसमाइन झेर ने कांस्य पदक हासिल किया। इससे पहले पुरूषों की दस मीटर एयर राइफल में भारतीय चुनौती क्वालीफाईंग में ही समाप्त हो गयी। दीपक कुमार, सत्येंद्र सिंह और रवि कुमार तीनों क्रमश: 25वें, 36वें और 41वें स्थान पर रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News