शारापोवा को बर्मिंघम में दिया गया  वाइल्डकार्ड

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 09:09 AM (IST)

लंदन: मारिया शारापोवा को अगले महीने बर्मिंघम में होने वाले डब्ल्यूटीए ग्रासकोर्ट टूर्नामैंट के लिए वाइल्डकार्ड प्रदान किया गया है जो विंबलडन के अभ्यास के लिए अहम टूर्नामेंट है।  

 इसके आयोजकों ने आज इसकी जानकारी दी।  रूस के इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को दो दिन पहले फ्रेंच ओपन के लिये वाइल्डकार्ड देने से इनकार कर दिया गया था क्योंकि वह डोपिंग के लिए 15 महीने के प्रतिबंध के बाद वापसी कर रही हैं।  

 अगले महीने 2004 की विंबलडन चैम्पियन शारापोवा सात साल में पहली बार बर्मिंघम टूर्नामेंट में भाग लेंगी।   विंबलडन के प्रमुख 20 जून तक इंतजार करेंगे और इसके क्वालीफाइंग से दो दिन पहले ही फैसला करेंगे कि उन्हें वाइल्डकार्ड दिया जाये या नहीं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News