डोप टेस्ट में फेल हुए एशियन चैम्पियन शॉट पुटर मनप्रीत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्ली : एशियाई चैम्पियन शाट पुट खिलाड़ी मनप्रीत कौर डोप टेस्ट में नाकाम रही है जिससे इस महीने की शुरूआत में जीता उसका स्वर्ण पदक छिन भी सकता है ।  भुवनेश्वर में हाल ही में संपन्न एशियाई चैम्पियनशिप में पीला तमगा जीतने वाली मनप्रीत प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन के सेवन की दोषी पाई गई है । 

यह टेस्ट एक से चार जून तक पटियाला में हुई फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक अधिकारियों ने किया था। यदि उसका बी नमूना भी पाजीटिव आता है तो भारत को भुवनेश्वर में उसका जीता स्वर्ण पदक गंवाना पड़ेगा ।   भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के एक अधिकारी ने बताया ,मनप्रीत को जून में फेडरेशन कप के दौरान हुए टेस्ट में पाजीटिव पाया गया । उसके मूत्र के नमूने में प्रतिबंधित स्टिम्युलेंट डाइमेथिलबुटिलेमाइन पाया गया है। हमें नाडा ने कल रात इसकी सूचना दी। मनप्रीत के कोच और पति करमजीत ने संपर्क करने पर कहा कि हमें इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News