शर्मनाक हार के बाद कोहली ने किया अपना बचाव, इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 12:35 AM (IST)

कोलकाता: रविवार को खेले गए मुकाबले में बैंगलोर की टीम को कोलकाता के हाथों 82 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता के द्वारा दिए गए 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम शुरुआती ओवरों में ही लडख़ड़ाती नजर आई। पूरी टीम 49 रनों पर ढेर हो गई, जोकि आईपीएल इतिहास का सबसे कम स्कोर है। 

हार पीड़ादायक है
कोहली ने मैच हारने के बाद कहा, 'यह हमारा अभी तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। यह पीड़ादायक है। पहली पारी के बाद हमें इस लक्ष्य को हासिल करना चाहिए था, यह लापरवाहीपूर्वक की गई बल्लेबाजी का नमूना था। मैं इस वक्त इसके बारे में कुछ नहीं बोल सकता हूं। यह बहुत खराब है और स्वीकार्य नहीं है।' 

कोहली ने किया अपना बचाव
कोहली ने अपना बचाव करते कहा, 'ईडन गार्डन की साइडस्क्रीन छोटी है, जब गेंदबाज रनअप पर था, तभी पीछे एक व्यक्ति अचानक खड़ा हुआ और मेरा ध्यान भंग हुआ। लेकिन यह बड़ी बात नहीं है, नौ खिलाड़ी यह काम कर सकते थे। इस पारी के बारे में आंकलन करने के लिए कुछ नहीं है। हमें इसे भुलाकर आगे बढऩा होगा।' उन्होंने कहा, हमने पिछले मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए थे और सभी को यह अहसास होगा कि उन्होंने गलती की है। अब खिलाडिय़ों को जुझारूपन दिखाकर इससे उबरते हुए जोरदार वापसी करनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News