करमन पहला ITF एकल खिताब जीतने से एक कदम दूर

punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2017 - 01:18 PM (IST)

नई दिल्ली: करमन कौर थंडी ने आज चीन के निमान में 25000 डालर इनामी आईटीएफ प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाकर अपने पहले आईटीएफ एकल खिताब की ओर कदम बढ़ाए।  

गैरवरीय भारतीय ने 5वीं वरीय शिन्यु गाओ को सीधे सेटों में एकतरफा मुकाबले में 68 मिनट में 6-1 6-1 से हराकर तीसरी बार लड़कियों के एकल फाइनल में जगह बनाई। वह इस स्तर पर पहली बार फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले उन्होंने हुआ हिन (अक्तूबर 2016) और इंदौर (दिसंबर 2015 )में 10 हजार डालर इनामी प्रतियोगिताओं एकल फाइनल में जगह बनाई थी।  करमन ने अब तक 3 आईटीएफ युगल खिताब जीते हैं।  

उन्नीस साल की करमन ने मैच में 5 बार विरोधी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी। उन्हें सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट का सामना करना पड़ा और इसे भी उन्होंने बचा लिया। फाइनल में करमन का सामना चीन की जिंग जिंग ल्यू से होगा जिन्होंने कड़े सेमीफाइनल में जापान की मियाबी इनोयू को 6-4 6-4 से हराया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News