सोचती थी कि ग्रासकोर्ट सिर्फ फुटबाल के लिए है: ओस्टापेंको

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2017 - 01:24 PM (IST)

पेरिस: फ्रेंच ओपन चैम्पियन बनी येलेना ओस्टापेंको अब विंबलडन के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कभी वह सोचती थी कि ग्रासकोर्ट केवल फुटबाल के लिए होते हैं टेनिस के लिए नहीं।  

खेल की नई स्टार खिलाड़ी अब विंबलडन में खेलेंगी, जिसमें वह 2014 में जूनियर चैम्पियन रही थीं। लातिविया की इस 20 वर्षीय खिलाड़ी ने प्रबल दावेदार और दुनिया की चौथे नंबर की सिमोना हालेप को कल 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया। यह उनके करियर का पहला खिताब था और इससे वह पेरिस में निचली रैंकिंग की विजेता खिलाड़ी बनी। वह 8वें मेजर टूर्नामैंट में ही ट्राफी हासिल करने में सफल रहीं।  

उन्होंने पेरिस में खिताब जीतने के बाद पत्रकारों के एक छोटे से समूह से कहा कि जब मैं पहली बार घास पर खेली थी तो मुझे यह पसंद नहीं आया था और मुझे यह समझ नहीं आया था। उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आया था कि लोग इस पर टेनिस कैसे खेलते थे। मुझे लगता था कि घसियाला कोर्ट सिर्फ फुटबाल के लिए होता है। लेकिन बाद में मैंने सीखा कि इस पर कैसे खेला जाए और मैंने इसे समझना शुरू किया। अब मुझे यह काफी पसंद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News