इस्नर ने चौथी बार जीता अटलांटा ओपन खिताब

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 02:13 PM (IST)

न्यूयार्क: अपने जबरदस्त सर्व के लिए मशहूर अमेरिका के जॉन इस्नर ने यहां ऑल अमेरिकी फाइनल मुकाबले में रेयान हैरिसन को हराकर करियर में चौथी बार अटलांटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस्नर ने हैरिसन को दोनों सेटों में सेट अंक बचाने के साथ 7-6 7-6 से मात दी।

इस्नर पिछले आठ वर्षों में सातवीं बार अटलांटा ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। विंबलडन के दूसरे राउंड में हारने के बाद यह इस्नर का लगातार दूसरा खिताब है। उन्होंने गत सप्ताह न्यूपोर्ट में हॉल आफ फेम ओपन का खिताब जीता था। 32 वर्षीय अनुभवी अमेरिकी खिलाड़ी ने पुरूष एकल फाइनल में अपने पहले सर्व पर चौथी सीड हमवतन खिलाड़ी के खिलाफ 85 फीसदी अंक जुटाये।

यह इस्नर का कुल 12वां खिताब भी है और इसकी बदौलत वह एटीपी रैंकिंग में दो स्थान उठकर 18वें पायदान पर पहुंच जाएंगे। वह इस मामले में शीर्ष वरीय अमेरिकी पुरूष खिलाड़ी जैक सॉक को पीछे छोड़ देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News