भारत को जीत की उम्मीद, दूसरी पारी में उड़े कंगारुओं के 2 विकेट

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 04:56 PM (IST)

रांची:  भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा(202) के धैर्य के साथ बनाये गये दोहरे शतक और उनकी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा(117) के साथ सातवें विकेट के लिये 199 रन की बेशकीमती साझेदारी की बदौलत भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी चौथे दिन रविवार को नौ विकेट पर 603 रन पर घोषित कर तीसरे टेस्ट पर अपना शिकंजा कस लिया। भारत के पास अब पहली पारी में 152 रन की भारी भरकम बढ़त हो गयी है। 

कंगारु आए दबाव में
आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 451 रन बनाये थे। पुजारा ने 525 गेंदों का सामना किया और 202 रन में 21 चौके लगाये। साहा ने 233 गेंदों का सामना करते हुये 117 रन में आठ चौके और एक छक्का लगाया। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने तेज हाथ दिखाते हुये मात्र 55 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन ठोके। उमेश यादव ने 16 रन बनाये। जडेजा ने इसके बाद आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में दो विकेट झटककर कंगारूओं को दबाव में ला दिया। जडेजा ने ओपनर डेविड वार्नर(14) को बोल्ड किया और फिर नाइटवाचमैन नाथन लियोन(दो) को भी बोल्ड कर दिया। 

210 ओवर के बाद कोहली ने की टीम घोषित
जडेजा ने वार्नर को मैच में दूसरी बार अपना शिकार बनाया। स्टप्स के समय आस्ट्रेलियाने दो विकेट खोकर 23 रन बना लिये और उसे अभी पारी की हार से बचने के लिये 129 रन और बनाने हैं। मैट रेनशॉ सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। कप्तान विराट कोहली ने 210 ओवर के खेल के बाद भारत की पहली पारी घोषित कर दी। तब तक भारत 600 का स्कोर पार कर चुका था। भारत ने सुबह छह विकेट पर 360 रन से आगे खेलना शुरू किया था। पुजारा 130 और साहा 18 रन पर नाबाद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News