न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय महिला हाकी टीम रवाना

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 मई से शुरू हो रही 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय महिला हाकी टीम आज रवाना हो गई। भारतीय महिला टीम न्यूजीलैंड में टेस्ट श्रृंखला खेलेगी जबकि इससे पहले उसने कनाडा के वेंकूवर में महिला हाकी विश्व लीग का दूसरा दौर जीता और जोहानिसबर्ग में होने वाले महिला हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।  

रानी की कप्तानी वाली टीम में सुशीला चानू, रितु रानी, दीप ग्रेस इक्का, सुनीता लाकड़ा, वंदना कटारिया, नवजोत कौर जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।  रानी ने टीम की रवानगी से पहले कहा ,‘‘ हमारे खेल में काफी फर्क आया है । हमारी फिटनेस, तकनीक और मार्किंग बेहतर हुई है ।’’ 

नए कोच जोएर्ड मारिने के साथ भारतीय टीम ने भोपाल में बेलारूस को श्रृंखला में 5.0 से हराया। कोच ने कहा कि अपने से उंची रैंकिंग वाली टीम न्यूजीलैंड से पांच मैच खेलने से हमें अपनी कमियों का पता चलेगा और हम विश्व लीग सेमीफाइनल से पहले उन पर काम कर सकेंगे ।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News