भारतीय अंडर-17 टीम ने चिली को 1-1 से ड्रा पर रोका

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2017 - 08:46 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की अंडर 17 फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैक्सिको सिटी में चल रहे टोरनियो डे 4 नासियोनेस टूर्नामेंट के आखिरी मैच में चिली को 1.1 से ड्रा पर रोका। दक्षिण अमेरिका अंडर 17 चैम्पियनशिप में ब्राजील के बाद दूसरे स्थान पर रहकर चिली ने विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया था।

उसने 40वें मिनट में गोल करके बढत बना ली। भारत के लिए नोंगडाम्बा नाओरेम ने 10 मिनट बाकी रहते बराबरी का गोल दागा। दो मिनट बाद भारतीय टीम को 10 खिलाडिय़ों के साथ खेलना पड़ा चूंकि अनिकेत को मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही थी जिसे मैक्सिको ने 5.1 से हराया था। कोलंबिया ने उसे दूसरे मैच में 3.0 से मात दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News