टॉप 10 में पहुंचे भारतीय गोल्फर अटवाल

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2017 - 05:57 PM (IST)

नोडा सिटी: अमेरिका में रहने वाले अनुभवी भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने शनिवार को तीसरे राउंड में दो अंडर 69 का कार्ड खेला और 13.70 लाख डॉलर के पैनासोनिक ओपन जापान टूर्नामेंट में टॉप टेन में पहुंच गये। अटवाल ने लगातार अपनी स्थिति में सुधार किया है। उनका यह लगातार तीसरा 69 का कार्ड है। अटवाल अब छह अंडर 207 के स्कोर के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर हैं। 

कट पार करने वाले दो अन्य भारतीय खिलाडिय़ों गगनजीत भुल्लर और इंडिया ओपन चैंपियन एसएसपी चौरसिया ने तीसरे राउंड में खासा निराश किया। चौरसिया ने 73 और भुल्लर ने 77 का कार्ड खेला। चौरसिया दो ओवर 215 के स्कोर के साथ संयुक्त 58वें और भुल्लर पांच ओवर में 218 के स्कोर के साथ 60वें स्थान पर है। इस बीच कोरिया के जुंगोन हवांग ने छह अंडर 65 का बेहतरीन कार्ड खेला और 10 अंडर 203 के स्कोर के साथ एक शॉट की बढ़त बना ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News