भारतीय फुटबॉल टीम 13 महीनों में 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 08:43 PM (IST)

मुंबई: भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम 13 महीने के अंतराल में 15 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी जिनमें से आठ मैच घरेलू सरजमीं पर खेले जाएंगे। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ ने आज यहां घोषणा की। एआईएफएफ ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और उसके मार्केटिंग सहभागी फुटबाल स्पोट्र्स डेवलेपमेंट लिमिटेड (एफएसडीलए) ने मार्च 2017 से भारतीय फुटबाल टीम के वार्षिक कार्यक्रम साझा किया है। इस दौरान भारत को 15 मैच खेलने हैं जिसमें से आठ मैच (मार्च 2017 से मार्च 2018) भारत में खेले जाएंगे। ’’ 

इसमें कहा गया है, ‘‘सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों का स्टार स्पोट्र्स और उसके डिजीटल प्लेटफार्म हॉटस्टार पर प्रसारण किया जाएगा। ’’ भारत का अगला मैत्री मैच नेपाल के खिलाफ होगा जो छह जून को खेला जाएगा। इसके सात दिन बाद भारतीय टीम किर्गीस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में 2019 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर का मैच खेलेगी।  एआईएफएफ ने कहा, ‘‘इसके बाद अगस्त में चैंपियन्स कप होगा और टीम एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में ग्रुप की आखिरी टीम मकाउ से पांच सितंबर को मैच खेलेगी।’’ 

उसने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम अक्तूबर 2017 से नवंबर 2017 तक दो अभ्यास शिविरों में हिस्सा लेगी जहां वह मकाउ ( दस अक्तूबर 2017) और म्यांमा (14 नवंबर 2017) के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के घरेलू मैच भी खेलेगी। ’’ एआईएफएफ के अनुसार, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय टीम चार अक्तूबर 2017, आठ नवंबर 2017 आेर 22 मार्च 2018 को घरेलू सरजमीं पर अतिरिक्त मैत्री मैच खेलेगी जिसके लिये मेहमान टीमों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर का अंतिम मैच किर्गीस्तान के खिलाफ 27 मार्च 2018 को खेला जाएगा। ’’ उसने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम ने पिछले साल इस दौरान छह मैच खेले थे जिसमें चार मैच स्वदेश में खेले थे। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News