मकाउ के खिलाफ मैच से पहले दोस्ताना मुकाबलों की तैयारी में भारत

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 12:10 PM (IST)

मुंबई: एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मुकाबले से पहले भारतीय फुटबाल टीम कल से यहां शुरू हो रही 3 देशों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में निचली रैंकिंग वाले मारीशस से खेलेगी। 

फीफा रैंकिंग में 97वें स्थान पर काबिज भारत सेंट किट्स और नेविस के खिलाफ 25 अगस्त को खेलेगी। मारीशस की रैंकिंग 160वीं है जबकि सेंट किट्स और नेविस 125वीं रैंकिंग पर है।  मजबूत टीमों से खेलकर भारत को मकाउ के खिलाफ 5 सितंबर को होने वाले मैच की तैयारी में मदद मिल सकती थी लेकिन यह टूर्नामेंट जीतकर भी टीम कुछ अंक बना सकती है।   

म्यामां और किर्गीस्तान को हराने के बाद भारत एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग ग्रुप ए में शीर्ष पर है। मकाउ की चुनौती हालांकि कठिन होगी और इन मैचों के जरिए कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन को टीम का आकलन करने का मौका मिलेगा।  भारत को अनुभवी मिडफील्डर यूजीनसन लिंगदोह, युवा जेरी लालरिंजुआला, उदांता सिंह से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News