लेबनान और फलस्तीन के खिलाफ फुटबॉल मैत्री मैच खेलेगा भारत

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय फुटबाल टीम यूएई में होने वाले एएफसी एशिया कप क्वालीफायर की तैयारियों के हिस्से के तौर पर लेबनान और फलस्तीन से भिड़ेगी। टीम फिलहाल 22 मार्च को मैत्री मैच खेलने लिए कंबोडिया में है। इस मैच के बाद स्टीफन कोंसटेनटाइन की टीम दो और अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी।  

लेबनान के खिलाफ सात जून को मैच की पुष्टि हो गई है जबकि फलस्तीन के खिलाफ मुकाबला दो अक्तूबर को खेला जाएगा।  दोनों मैचों का स्थल हालांकि अभी तय नहीं किया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय टीम को सर्वश्रेष्ठ तैयारी मुहैया कराने के लिए एआईएफएफ कोई कसर नहीं छोड़ रहा। 

उम्मीद करता हूं कि ये दो मैच एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के भविष्य के मैचों की अच्छी तैयारी होंगे।’’ राष्ट्रीय कोच कोंसटेनटाइन ने मैत्री मैचों के लिए एआईएफएफ का आभार व्यक्त किया। भारत को एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के ग्रुप ए में अपना पहला मैच यंगून में म्यामां के खिलाफ 28 मार्च को खेलना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News