महिला विश्व कप: भारत ने विंडीज को 183 पर रोका

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 06:28 PM (IST)

टांटन: दीप्ति शर्मा, पूनम यादव और हरमनप्रीत कौर के दो दो विकेटों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को आईसीसी महिला विश्वकप के अपने दूसरे मुकाबले में गुरूवार को आठ विकेट पर 183 रन पर रोक दिया। भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 35वें ओवर तक जाते जाते अपने छह विकेट मात्र 91 रन पर गंवा दिये। 

आठवें नंबर की बल्लेबाज शैनल डैली ने 33 और नौवें नंबर की बल्लेबाज एफी फ्लेचर ने नाबाद 36 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 183 तक पहुंचाया।  वेस्टइंडीज के लिये ओपनर हैली मैथ्यूज ने 57 गेंदों में सात चौकों की मदद से 43 रन की पारी खेली। कप्तान स्टेफनी टेलर ने 16 रन बनाये। डैली ने 37 गेंदों पर 33 रन में पांच चौके लगाये जबकि फ्लेचर ने 23 गेंदों पर नाबाद 36 रन में चार चौके लगाये। 10वें नंबर की बल्लेबाज अनीसा मोहम्मद ने नाबाद 11 रन का योगदान दिया।  

पूनम ने 10 ओवर में मात्र 19 रन देकर डियांड्रा डॉटिन(सात) और मैरिसा एग्विलिएरा(पांच) के विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 10 ओवर में 27 रन देकर मैथ्यूज और डैली के विकेट लिये। हरमनप्रीत ने सात ओवर में 42 रन देकर काइशोना नाइट (पांच) और चेडियन नेशन (12) के विकेट झटके। एकता बिष्ट ने 10 ओवर में 23 रन देकर ओपनर फेलिसिया वाल्टर (नौ) को आउट किया। कप्तान टेलर रनआउट हुईं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News