भारत विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में इंडोनेशिया से हारकर छठे स्थान पर

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जूनियर बैंडमिंटन टीम योगजकार्ता (इंडोनेशिया) में बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में पांचवे -छठे के लिए खेले गए मैच में इंडोनेशिया से 1-3 से हार गई। टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में अजेय रही भारतीय टीम इसके आगे लय बरकरार नहीं रख पाई और इस मैच से पहले क्वार्टरफाइनल में टीम को मलेशिया से हार का समाना करना पड़ा था।

इस मैच में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। मिश्रित युगल मुकाबले में घ्रुव कपिला और ऋतुपर्ना पांडा को फादिया सिल्वा रामाधान्ति और रिनोव रिवालडे की जोड़ी ने 28 मिनट में 21-11 21-6 से हराया। पुरुष एकल में टखने की चोट के कारण लक्ष्य सेन को आराम दिया गया था। उनकी जगह काॢतकेय गुलशन कुमार को मौका मिला जिन्होंने इक्शान लीयोनार्डो रूमबे ने पराजित किया।

पुरुष युगल में ध्रुव कपिला और कृष्ण प्रसाद गार्ग ने मोहम्मद सोईबुल फिक्रि और अदनान मौलाना को एक करीबी मुकाबले में 24-22, 23-21 से हरा भारत की वापसी करायी। महिला एकल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में आकृषि कश्यप की ग्रेगोरि तुनजुंग से 22-24, 21-23 से हार के साथ भारतीय टीम मैच हार टूर्नामेंट में छठे स्थान पर रही।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News