भारत ने शानदार वापसी करते हुए जर्मनी से 2-2 से ड्रा खेला

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 12:46 PM (IST)

डसेलडोर्फ: बेल्जियम के हाथों अपने पिछले मैच में 1-2 से हार का सामना करने वाली भारतीय सीनियर पुरूष हॉकी टीम ने तीन राष्ट्रों के आमंत्रण टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए जर्मनी से 2-2 से ड्रा खेला। इस हाईवोल्टेज मैच में जर्मनी ने तेज शुरुआत करते हुए 13 वें मिनट में निकलस वलेन के गोल की बदौलत बढ़त बना ली।

क्वार्टर के बाद दूसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों की तरफ से अन्य कोई गोल नहीं किया जा सका और जर्मनी ने 1-0से बढ़त कायम रखी। तीसरे क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए मनदीप सिंह और सरदार सिंह के 45 वें मिनट में ही किये गये एक-एक गोल की बदौलत 2-1 की बढ़त बना ली। 

भारत की बढ़त 52 वें मिनट तक कायम रही जब तोबिआस हौके के गोल की बदौलत जर्मनी ने 2-2 से बराबरी हासिल कर ली।  जर्मनी और भारत दोनों ही अपना पहला मैच बेल्जियम के हाथों हार कर यहां उतरे थे और यहां जबरदस्त संघर्ष में दोनों टीमों ने 2-2 से मैच ड्रा करा लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News