U-17 विश्व कप में मैदान पर दर्शकों की संख्या दस लाख के पार पहुंची

punjabkesari.in Friday, Oct 20, 2017 - 06:23 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में चल रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप मैचों को प्री क्वार्टर फाइनल समाप्त होने तक दस लाख से अधिक दर्शकों ने स्टेडियम पर जाकर देखा है।  अब तक कुल 1,007,396 दर्शक इन मैचों के दौरान विभिन्न स्टेडियमों में उपस्थित रहे।  प्री क्वार्टर फाइनल के आखिरी मैच घाना और नाइजर तथा ब्राजील और होंडुरास के बीच बुधवार को खेले गए। टूर्नामेंट की स्थानीय आयोजन समिति के निदेशक जेवियर सेप्पी ने कहा कि देश भर में मिली प्रतिक्रिया से वे अभिभूत हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें वास्तव में लगता है कि देश भर में फुटबाल का प्रभाव रहा है। प्रशंसकों की प्रतिक्रिया शानदार रही और अब भारत में चल रहा यह टूर्नामेंट फीफा अंडर-17 विश्व कप के इतिहास में सबसे अधिक दर्शकों की मौजूदगी वाली प्रतियोगिता बनने की राह पर है।’’ टूर्नामेंट का फाइनल 28 अक्तूबर को होगा और भारत पिछला रिकार्ड तोडऩे की स्थिति में है। फीफा अंडर-17 विश्व कप में सर्वाधिक दर्शकों का रिकार्ड चीन में 1985 में खेले गये इसके पहले टूर्नामेंट के दौरान बना था। तब 1,230,976 लोगों ने विभिन्न स्टेडियमों में पहुंचकर मैच देखे थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News