महिला विश्वकप 2017: फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर!

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 11:20 AM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस आज भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले महिला विश्वकप 2017 के फाइनल मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हर देशवासी चाहता है कि देश की होनहार बेटियां आज इतिहास रचकर एक और क्रिकेट विश्वकप भारत लाएं। लेकिन इससे पहले भारतीय खेमे के लिए एक बुरी खबर है।  

फाइनल मैच से पहले टीम की विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर चोटिल हो गई हैं। इसके चलते उनका आज खेलना मुश्किल लग रहा है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान हरमनप्रीत के कंधे में चोट लग गई है, उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते वक्त कंधे में चोट आई है। इसके बाद वह बल्लेबाजी के लिए दोबारा नेट्स में नहीं उतरीं और उन्होंने बर्फ से अपने कंधे की सिंकाई की।

— Melinda Farrell (@melindafarrell) July 22, 2017


बता दें कि मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मात्र दूसरी ही बार आईसीसी विश्वकप के फाइनल में प्रवेश किया है, जहां उसके सामने रविवार को 3 बार की चैंपियन इंग्लैंड की चुनौती होगी। भारत ने वर्ष 2005 में पहली बार विश्वकप फाइनल में जगह बनाई थी जहां वह आस्ट्रेलिया से हारकर उपविजेता रही थी।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News