हरिंदर पाल संधू को विक्टोरियाई ओपन का खिताब

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 02:06 PM (IST)

चेन्नई: भारत के हरिंदर पाल संधू ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज मेलबर्न में पीएसए टूर प्रतियोगिता विक्टोरिया ओपन स्क्वाश के फाइनल में आस्ट्रेलिया के शीर्ष वरीय रेक्स हैड्रिक को 12-14, 11-3, 11-4, 11-7 से हराकर दो सप्ताह के अंदर अपना लगातार दूसरा खिताब जीता। 

पिछले सप्ताह साउथ आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले संधू एक भी गेम गंवाए बिना फाइनल तक पहुंचे थे और खिताबी मुकाबले में भी उन्होंने अपनी बेहतरीन फार्म जारी रखी। उन्होंने शुरू से अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया तथा 77 मिनट तक चले मैच में पहला गेम गंवाने के बावजूद जीत दर्ज की।  

पहले गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच लंबी रैलियां देखने को मिली लेकिन हैड्रिक आखिर में इसमें जीत दर्ज करने में सफल रहे। तीसरी वरीयता प्राप्त संधू ने हालांकि इसके बाद आक्रमक रवैया अपनाया और फिर अपने प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। संधू का यह इस साल का चौथा खिताब है। उन्होंने कल नीदरलैंड के पीड्रो श्वीटरमैन को हराकर फाइनल में जगह बनायी थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News