कोहली को हराने के बाद गंभीर ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 12:21 AM (IST)

कोलकाता: कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 82 रन से करारी शिकस्त देने के बाद इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। गंभीर ने मैच के बाद कहा, ‘‘इस जीत का श्रेय गेंदबाजी आक्रमण को जाता है विशेषकर नाथन कूल्टर नील और उमेश यादव की तेज गेंदबाजी को।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादा टीमों के पास हमारे जैसा तेज गेंदबाजी आक्रमण नहीं है, हमारे पास तीन गेंदबाज एेसे हैं जो 140 से उपर गेंदबाजी कर सकते हैं। ’’  

गंभीर ने कहा, ‘‘हमारी योजना कारगर रही। गेंदबाजी विभाग काफी पेशेवर रहा, मैंने गेंदबाजी आक्रमण में आज जितना शानदार प्रदर्शन नहीं देखा। गेंदबाजों के लिये योजना यही थी कि रफ्तार का इस्तेमाल करके दुनिया को अपनी काबिलियत दिखा दो।’’ उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं रही और उन्हें 170 रन का स्कोर बनाना चाहिए था। 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी इतनी अच्छी नहीं रही। हमें बल्लेबाजी पर काम करना होगा। अगर हमें टूर्नामेंट जीतना है तो आपको सभी विभागों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।’’ गंभीर ने कहा, ‘‘काफी प्रतिद्वंद्वी टीमों को लगता है कि हम लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम है। इसलिये आज पहले बल्लेबाजी करके जीतना अच्छा है, इससे मनोबल में काफी बढ़ोतरी होगी। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News