बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद महमूद को पड़ा दिल का दौरा

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 07:41 PM (IST)

ढाकाः बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद को दिल का दाैरा पड़ने के कारण ढाका के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। रविवार को उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की एक मीटिंग में शामिल होना था, लेकिन वो अनुपस्थित रहे। 

अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खालिद अब खतरे से बाहर आ चुके हैं। उनका सीटी स्केन किया गया है जिसमें में वे सामन्य हालत में हैं। फिलहाल उन्हें अभी आईसीयू में रखा गया है और वे खतरे से बाहर हैं। वहीं बोर्ड ने उनकी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। एक सूत्र ने बताया कि खालिद महमूद को बेहतर इलाज के लिए आज सिंगापुर ले जाया गया है। 

महमूद बांग्लादेश के तीसरे टेस्ट कप्तान थे जिन्होंने 9 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की कप्तानी की। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 12 टेस्ट और 77 वनडे मैचों में खेले हैं। अपने वनडे करियर के दौरान महमूद ने 991 रन बनाये और 67 विकेट लिए। उन्होंने 2006 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News