फिर से देश के लिए खेलने को उत्साहित हैं रोबिन सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 07:32 PM (IST)

मुंबई: घुटने की चोट के कारण पिछले सात महीने से बाहर चल रहे स्ट्राइकर रोबिन सिंह को खुशी है कि वह कंबोडिया के खिलाफ होने वाले मैत्री मैच और म्यांमा के खिलाफ यांगून में एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में फिर से अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने की दौड़ में शामिल हैं।  

कंबोडिया के खिलाफ 22 मार्च को होने वाले मैत्री मैच और ख्यांमा के खिलाफ 28 मार्च को होने वाले एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के संभावित खिलाडिय़ों की सूची में शामिल रोबिन ने कहा, ‘‘यह मेरे लिए गौरवशाली क्षण है कि मेरी वापसी हुई है और मैं फिर से भारतीय टीम की तरफ से खेलने के दावेदारों में शामिल हूं। उम्मीद है कि कोच (स्टीफन कान्सटेनटाइन) मुझे मौका देंगे और मैं फिर से देश की तरफ से खेलूंगा। ’’ 

भारतीय टीम का शिविर कल से अंधेरी खेल परिसर में शुरू हुआ तथा पिछले साल सैफ कप टूर्नामेंट के दौरान चोटिल होने वाले रोबिन का यह अन्य खिलाडिय़ों के साथ यह पहला अभ्यास सत्र है। अभी शिविर में 15 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। मैत्री मैच और एएफसी कप क्वालीफायर के लिये अंतिम टीम का चयन अभी नहीं किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News