अंडर-23 फुटबाल टीम का दोहा में जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2017 - 03:15 PM (IST)

दोहा: सिंगापुर के खिलाफ हाल ही में दो मैचों की अंतरराष्ट्रीय मैत्री फुटबॉल मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज करने वाली भारतीय अंडर-23 टीम जब एएफसी अंडर-23 चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स में हिस्सा लेने के लिए दोहा पहुंची तो उसका यहां कतर इंडियन एसोसिएशन फॉर फुटबॉल (क्यूआईए) के सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।  

स्वागत से बेहद खुश नजर आ रहे टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन ने कहा कि भारतीयों द्वारा टीम का समर्थन करता देख बहुत अच्छा लगता है। हम इसकी सराहना करते हैं।  क्यूआईए के सदस्य सेफर ने टीम का स्वागत करते हुए कहा कि कतर में खेलने के लिए आई टीम का समर्थन और स्वागत करना हमारा कर्तव्य है। हमारे लिए यह जिम्मेदारी है कि उन्हें हम यहां घर जैसा महसूस करें ताकि वे अतिरिक्त ऊर्जा के साथ खेल सकें।

भारतीय कोच ने कहा कि टीम के इस स्वागत से हमारा उत्साह बढ़ा है और यह हमारा उद्देश्य होना चाहिये कि हम यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उल्लेखनीय है कि भारत को यहां अपने अभियान की शुरुआत 19 जुलाई को अल सद्द स्टेडियम में सीरिया के खिलाफ करना है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News