जालंधर में 5 मई से शुरु होगा फुटबाल ‘टैलंट हंट’ टूर्नामेंट

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 11:54 PM (IST)

जालंधर: देश में होने वाले अंडर-17 फीफा विश्व कप फुटबाल से पहले युवाओं को खेल, खास कर फुटबाल से जोडऩे के लिए सीमा सुरक्षा बल के पंजाब सीमांत मुख्यालय में आगामी पांच मई से अंडर-19 फुटबाल टैलेंट हंट टूर्नामेंट करवाया जाएगा।   

सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के महानिरीक्षक मुकुल गोयल ने आज यहां संवादाताओं को बताया कि केंद्र सरकार की ओर से सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अंडर-19 फुटबाल टैलेंट हंट टूर्नामेंट कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल पंजाब को राज्य में यह टूर्नामेंट कराने की जिम्मेदारी दी गयी है और यहां सीमांत मुख्यालय में आगामी पांच मई से इसका आयोजन किया जाएगा। 

इसका समापन 14 मई को होगा। इस टूर्नामेंट में बालक तथा बालिका वर्ग की आठ आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 32 मैच खेले जायेंगे। अधिकारी ने बताया कि इस टूर्नामेंट के बाद एक टीम का चयन किया जाएगा जो पंजाब का प्रतिनिधित्व करेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News