आई लीग विलय के लिए कोलकाता आएंगे फीफा और एएफसी अधिकारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2017 - 09:53 PM (IST)

कोलकाता: भारतीय फुटबॉल के लिए एक देश एक लीग का सिद्वांत को फीफा और एएफसी अधिकारी आखिर में मूर्तरूप दे सकते हैं जो दो दिवसीय दौरे पर यहां आएंगे। आईएफए सचिव उत्पल गांगुली ने कहा, ‘‘इस सत्र के लिए आईलीग और आईएसएल का विलय नहीं होने के बाद भारतीय फुटबॉल के लिए लंबी अवधि की योजना है। अधिकारी 1 सितंबर को मुझसे मिलेंगे।’’

इस दो सदस्यीय दल में फीफा के सलाहकार निक कोवार्ड और एएफसी यूएफा से जुड़े मसलों के प्रमुख अलेक्स फिलिप शामिल हैं। उनके मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के अधिकारियों से मिलने की संभावना है। ये दोनों नवंबर में भारतीय फुटबॉल के लिए खाका सौंपने से पहले आईएसएल क्लबों से भी बात कर सकते हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News