फीडे विश्व कप - विदित की शानदार जीत पर आनंद उलटफेर का शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 09:27 PM (IST)

टिबीलिसी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज में दूसरे दौर का पहला राउंड भारत के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर लेकर आया है । 

 

आनंद की हार से लगा झटका - सबसे पहले  आज की सबसे बड़ी खबर या कहे भारत के लिए जोरदार झटका लगा जब विश्वनाथन आनंद आज सफ़ेद मोहरो से आज कनाडा के अंटोन कोवलयोव से जीतने की अतिरिक्त कोशिश में गलती कर बैठे और मैच हार गए । इसके साथ ही अब आनंद का कल का मैच किसी भी सूरत में जीतना होगा अगर मैच ड्रॉ हुआ तो उन्हे बाहर का रास्ता देखना होगा उम्मीद है कल वह जोरदार वापसी करेंगे । 

विदित की जीत से मिली खुशी -जैसी की उम्मीद थी विदित लगातार बेहतर होते जा रहे है  उन्होने आज  विश्व नंबर 21 ले कुयांग लिम को पराजित करते हुए दूसरे दौर के पहले मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है और कल सफ़ेद मोहरो से ड्रॉ उन्हे  विश्व कप के तीसरे दौर में पहुंचा देगा । 

अधिबन जीत से चूके मैच ड्रॉ - भास्करन अधिबन आज जीत के नजदीक पहुँच कर

फायदा नहीं उठा सके और  रूस के  इयान नेपोमिनसी  से उनका पहला मैच बराबरी पर छूटा देखना होगा कल वह कैसा खेल दिखाते है 

हरिकृष्णा और सेथुरमन नें खेला ड्रॉ - भारत के दूसरे दौर का यह मैच मुश्किल स्थिति लेकर आया क्यूंकी इससे एक और भारतीय खिलाड़ी की विदाई तय हो गयी है पेंटाला हरिकृष्णा और एसपी सेथुरमन को आपस में मुक़ाबला खेलना पड़ा । दोनों के बीच खेला

पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा । 2015 विश्व कप में हरिकृष्णा को सेथुरमन नें ही विश्व कप से बाहर किया था । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News