विश्वनाथन आनंद विश्व कप से बाहर , विदित अगले दौर में

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 08:24 AM (IST)

टिबीलिसी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व शतरंज कप में भारत के लिए आज अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर सामने आया  जब बेहद ही चौंकने वाले परिणाम के तौर पर पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद कनाडा के अंटोन कोवलयोव से क्लासिकल मुक़ाबले  में 0.5-1.5 के स्कोर से पराजित होकर विश्व कप से बाहर हो गए । पहला क्लासीकल मैच हारने के बाद आज आनंद नें बहुत ज़ोर लगाया पर वह जीत दर्ज नहीं कर सके और मैच  ड्रॉ रहने से तीसरे दौर में नहीं पहुँच सके । इसके साथ ही किसी भी फीडे के आधिकारिक टूर्नामेंट में यह आनंद की सबसे बड़ी हार रही । खैर अच्छी खबर आई युवा ब्रिग्रेड से जहां विदित गुजराती नें आज  विश्व नंबर 24 ले कुयांग लिम को 1.5-0.5 से पराजित करते हुए तीसरे  दौर में जगह बना ली आनंद के ठीक उलट यह विदित के लिए उनके खेल जीवन की सबसे बड़ी जीत बन गयी है । पिछले ही दिनो 2700 रेटिंग क्लब में शामिल हुए विदित अब 2710 अंको पर पहुंचे है और विश्व रैंकिंग में भी  5 स्थान के फायदे के साथ 36वे स्थान पर पहुँच गए है । वही आनंद को विश्व रैंकिंग में 2 स्थान का नुकसान उठाना पड़ेगा और वह अब  9वे स्थान पर पहुँच गए है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News