विटोरी ने गेल और चहल की तारीफ की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 01:42 PM (IST)

राजकोट: बेंगलूर के कोच डेनियल विटोरी ने 38 गेंद में 77 रन बनाने वाले क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि उनके जैसे बल्लेबाज को किसी कप्तान या कोच के मार्गदर्शन की जरूरत नहीं है।  गेल के अर्धशतक और युजवेंद्र चहल के तीन विकेट की मदद से आरसीबी ने गुजरात को 21 रन से हराया।  

विटोरी ने मैच के बाद कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के बारे में अच्छी बात यह है कि वे अपने बल्ले से खुद बोलते हैं। कप्तान या कोच को उनके प्रदर्शन के बारे में बोलना नहीं पड़ता।उन्हें अपने प्रदर्शन पर गर्व होता है और वे टीम के लिए योगदान देना चाहते हैं। क्रिस आरसीबी के लिए अच्छा खेलना चाहता है और इस तरह की पिचों पर किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकता है।


 उन्होंने कहा कि आज उसके पास मौका था क्योंकि एबी को चोट लगी थी । हम चाहते थे कि वह खुलकर खेले और हमने उसे यह भरोसा दिया। उन्होंने चहल की तारीफ करते हुए कहा कि मैं पिछले चार साल से उसके साथ काम कर रहा हूं । जब वह मुंबई में था तो मैं उसके खिलाफ खेला भी। उसने चैम्पियंस लीग फाइनल में उम्दा गेंदबाजी की और यही वजह है कि वह बैंगलूर में है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News