दलाईलामा से मिलने के बाद बोले स्मिथ-अब चैन से सोने में मिलेगी मदद

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 04:27 PM (IST)

धर्मशाला: स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आज तिब्बत के धार्मिक गुरू दलाई लामा से उनके मैकलाडगंज स्थित मठ में आशीर्वाद लिया। स्मिथ की इस धार्मिक गुरू से मुलाकात अच्छी रही क्योंकि हर किसी को उनसे मिलने का मौका नहीं मिलता।  बाद में आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वयं खुलासा किया कि उन्होंने नोबल पुरस्कार विजेता से पूछा कि तनाव भरे मैच के दौरान चैन की नींद कैसे सोया जा सकता है।  

स्मिथ से जब बैठक के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा कि हां यह शानदार रही। मैंने उनसे सोने को लेकर एक सवाल किया और इसमें वह मेरी कैसे मदद कर सकते हैं और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। हमने अपनी नाक मिलाई और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया, इसलिए उम्मीद है कि इससे मुझे अगले 5 दिनों में अच्छी नींद लेने में मदद मिलेगी। ’’ आस्ट्रेलियाई टीम खुद को भाग्यशाली मान सकती है जो उसे धार्मिक गुरू मिलने से मौका मिला। इससे पहले 2013 में इंगलैंड की टीम ने भी मठ का दौरा किया था लेकिन वह उनसे नहीं मिल पाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News