स्पेन में रोनाल्डो के खिलाफ कर चोरी का केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2017 - 10:22 AM (IST)

मैड्रिड: स्पेन में पुर्तगाली फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खिलाफ कर चोरी का मामला दर्ज किया गया है जिसमें वर्ष 2011 से 2014 के बीच स्पेनिश प्रशासन को कर चोरी से 1.47 करोड़ यूरो का नुकसान हुआ है। 

रियाल मैड्रिड के स्टार फुटबालर रोनाल्डो के खिलाफ मैड्रिड स्थित सरकारी स्पेनिश विभाग ने यह मामला दर्ज किया है। विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रोनाल्डो ने जानबूझकर यह कर चोरी की थी और स्पेन में अपने इमेज राइट से हुई कमाई को स्पेनिश प्रशासन से छुपाया। यह कानूनी मामला उस रिपोर्ट पर आधारित है जिसे स्पेन की कर एजेंसी एईएटी ने सरकारी वकील को भेजा है। रोनाल्डो की ओर से इस बारे में कोई बयान नहीं दिया गया है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News