म्यामां को उसकी धरती पर हराना कठिन होगा : कोंस्टेंटाइन

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2017 - 03:59 PM (IST)

मुंबई: म्यामां के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर्स के आखिरी दौर के मैच से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने विरोधी टीम का पलड़ा भारी बताया लेकिन कहा कि 28 मार्च को होने वाले इस मैच में सकारात्मक नतीजे की उम्मीद जताई ।  

कोंस्टेंटाइन ने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘ हमारे पास अच्छा मौका है। हमें अपने घरेलू मैच जीतने होंगे। म्यामां के खिलाफ मैच काफी कठिन होगा। वे अपनी सरजमीं पर प्रबल दावेदार होंगे। उन्होंने सुजुकी कप फाइनल जीता। भारत को म्यामां से म्यामां में खेलने में हमेशा दिक्कत आई है ।’’  

भारत को 22 मार्च को नोम पेन्ह में कोलंबिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलना है जबकि 28 मार्च को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर का आखिरी दौर म्यामांमें खेलना है। कोच ने कहा ,‘‘ हम अपनी आेर से सर्वश्रेष्ठ कोशिश करेंगे और उम्मीद है कि नतीजा सकारात्मक आयेगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News