पुजारा और साहा ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 02:11 PM (IST)

रांची: भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने रविवार को रांची टेस्ट के चौथे दिन 69 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ कीर्तिमान स्थापित दिया। पुजारा और साहा ने जैसे ही रांची टेस्ट में सातवें विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी निभाते हुए विजय हजारे और हेमु ‍अधिकारी का रिकॉर्ड तोड़ा।

हजारे और हेमु ने की थी 132 रनों की साझेदारी
हजारे और ‍अधिकारी ने 69 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 132 रनों की पार्टनरशिप की थी और यह रिकॉर्ड करीब सात दशक तक कायम रहा। हजारे और अधिकारी ने जनवरी 1948 में एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सातवें विकेट के लिए 132 रनों की भागीदारी की थी। इस दौरान हजारे ने 145 और अधिकारी ने 51 रन बनाए थे।

ओकीफे के ओवर में तोड़ा रिकॉर्ड
पुजारा और साहा ने यह रिकॉर्ड स्टीव ओकीफे के द्वारा फेंके गए मैच के 171वें ओवर की गेंद पर एक रन बनाकर तोड़ा। भारत का छठा विकेट 328 के स्कोर पर गिरा था, उसके बाद पुजारा और साहा ने रिकॉर्ड साझेदारी की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News