कोच विवाद में चैपल ने दिया कोहली का साथ

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्ली: आस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान चैपल ने उस विवाद में भारतीय कप्तान विराट कोहली का साथ दिया है, जिसके कारण पूर्व कोच अनिल कुंबले को अपना पद गंवाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि अगर कप्तान पर कोच थोपा जाता है तो वह एेसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके साथ वह सहज महसूस करें। चैपल ने अपने कालम में किसी भी टीम में कोच की भूमिका को बहुत महत्वपूर्ण नहीं माना।

उन्होंने लिखा, कोहली के अनिल कुंबले के साथ वैसे मानवीय रिश्ते नहीं रहे जैसे कि रवि शास्त्री के साथ थे जबकि वह क्रिकेट निदेशक थे। अब जबकि भारत ने शास्त्री को कोच नियुक्त कर दिया है तो सवाल पैदा होता है कि किसी चीज को क्यों बदलना चाहिए जबकि उसमें बदलाव की जरूरत नहीं है।

चैपल ने आगे कहा, अगर कोच को कप्तान पर थोपा जाता है तो कम से कम वह एेसा व्यक्ति होना चाहिए जिसके साथ वह सहज महसूस करे। कुंबले ने पिछले महीने चैंपियंस ट्राफी के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्वीकार किया था कि कोहली के साथ उनके संबंध अस्थिर हो गए थे। कोहली ने अभी तक इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं की है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News