CEO ने संघों की IPL फंड पहले जारी करने की मांग ठुकराई

punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2017 - 08:27 PM (IST)

नई दिल्ली: बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जोहरी ने 10 राज्य संघों को स्पष्ट कर दिया कि आईपीएल मैचों के आयोजन के लिये पहले फंड जारी करने की उनकी मांग ‘उचित नहीं’ है क्योंकि यह त्रिपक्षीय करार का उल्लघंन होगा।   सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने सबसे पहले यह आग्रह किया था, लेकिन महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, मुंबई, बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हैदराबाद का भी पत्र में जिक्र किया गया था।   

जोहरी ने संघों को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘पत्र में ‘जितनी जल्दी हो सके के आधार’ पर प्रत्येक मैच के लिये 30 लाख रूपये जारी करने का आग्रह किया गया था जो अनुचित है। यह राशि तभी जारी की जा सकता है जब आप आईपीएल 2017 का सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिये प्रत्येक मैच में प्रदर्शन कर लो और स्टेडियम संबंधित समझौते के दायित्व को पूरा कर लो।’’ उन्होंने साथ ही राज्य इकाईयों से स्टेडियम समझौते के मसौदे पर हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News