देवेंद्रो ने सेमीफाइनल में पहुंचकर उलानबटोर में पदक पक्का किया

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 07:16 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी एल देवेंद्रो सिंह (52 किग्रा) ने आज मंगोलिया के उलानबटोर में चल रहे उलानबटोर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर साल का अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक पक्का किया। देवेंद्रो ने पिछले साल ही फ्लाईवेट वर्ग में खेलना शुरू किया था, उन्होंने रूस के दिमित्रि युसुपोव को पराजित कर टूर्नामेंट के अंतिम चार में जगह सुनिश्चित की।   

यह जीत मणिपुर के इस 23 वर्षीय मुक्केबाज के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होगी, जो ट्रायल्स में हारने के कारण इस साल के शुरू में एशियाई चैम्पियनशिप में भाग नहीं ले पाये थे। वह बुल्गारिया में स्ट्रैंद्जा मेमोरियल और थाईलैंड में किंग्स कप में भी शुरूआती दौर में बाहर हो गये थे।  

अन्य भारतीयों में किंग्स कप के कांस्य पदकधारी रोहित टोकस (64 किग्रा) का सफर खत्म हो गया, वह मंगोलिया के चिनजोरिग बातारसुख से हार गये। कल पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकाम (51 किग्रा) को शुरूआती दौर में बाई मिली थी, वह क्वार्टरफाइनल में रूस के अन्ना अदेमा और कोरिया की चोल मि बांग के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से भिड़ेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News