जर्मनी महासंघ के टेनिस प्रमुख चुने जाएंगे बेकर

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 01:21 PM (IST)

बर्लिनः छह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियंस बोरिस बेकर को जर्मन टेनिस महासंघ का पहला टेनिस प्रमुख चुना जायेगा। एएफपी की सहायक एजेंसी एसआईडी ने इसकी जानकारी दी। जून में इस 49 वर्षीय खिलाड़ी को दिवालिया घोषित कर दिया था लेकिन उन्हें यह नयी भूमिका दी गयी है जिसके अंतर्गत वह जर्मनी के पुरूष टेनिस की जिम्मेदारी संभालने के अलावा डेविस कप टीम का काम देखेंगे।   

पूर्व फेड कप कप्तान बारबरा रिटनर महिलाओं के टेनिस की प्रमुख बनेंगी। इन नियुक्तियों की अधिकारिक घोषणा कल फ्रैंकफर्ट में प्रेस कांफ्रेंस में की जायेगी। बेकर 1985 में 17 साल की उम्र में पुरूष विंबलडन चैंपियन बनने वाले युवा खिलाड़ी बने थे, वह पहले तो जर्मनी को डेविस कप विश्व ग्रुप से रेलीगेट होने से बचने में मदद करने का प्रयास करेंगे जिसमें प्ले आफ में टीम 15 से 17 सितंबर तक पुर्तगाल से भिड़ेगी। बेकर का 12 बार के मेजर चैंपियन नोवाक जोकोविच के साथ कोचिंग कार्यकाल फरवरी में समाप्त हुआ था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News