यूरोप की शीर्ष लीग की पहली महिला रेफरी बनी जर्मन स्टीनहास

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 08:27 AM (IST)

र्बिलन: जर्मनी की बिबियाना स्टीनहास ने आज शीर्ष यूरोपीय लीग के मैच को संचालित करने वाली पहली महिला रेफरी बन गई।  यह 38 वर्षीय पुलिस अधिकारी हेर्था र्बिलन और वर्डर ब्रेमन के बीच बुंडेसलिगा मैच में रेफरी थी। इस तरह से वह जर्मन, इंग्लिश, फ्रेंच, इटालियन और स्पेनिश लीग के शीर्ष स्तर के किसी मैच में मुख्य रेफरी बनने वाली पहली महिला बन गई।

स्टीनहास को 2017-18 के लिये बुंडेसलीगा के मैच अधिकारियों की सूची में रखा गया था लेकिन उन्हें जर्मन लीग के पहले दो दौर के मैचों में मौका नहीं मिला। उन्होंने र्बिलन ओलंपिक स्टेडियम में शीर्ष स्तर पर रेफरी के अपने करियर की शुरूआत की।  

वह 2007 से रेफरिंग कर रही हैं और इस साल वह महिला चैंपियन्स लीग फाइनल में भी रेफरी थी। इसके अलावा 2012 में लंदन ओलंपिक खेलों में महिलाओं के फाइनल की रेफरी भी स्टीनहास ही थी।  इसके अलावा उन्हें सेकेंड डिवीजन के 80 मैचों में रेफरिंग का अनुभव है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News