बेंगलुरू FC ने देश के नंबर एक गोलकीपर गुरप्रीत को अनुबंधित किया

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 09:40 PM (IST)

बेंगलुरू: बेंगलुरू एफसी ने आज भारतीय राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को वर्ष 2017-18 सत्र के लिये अनुबंधित किया है। संधू ने एक साल के करार के लिए नार्वे के प्रथम डिवीजन के क्लब स्टाबीक के साथ तीन साल का करार समाप्त किया। ब्लूज ने गुरप्रीत के साथ अनुबंध से संबंधित आवश्यक दस्तावेज समय पर पूरे कर दिए ताकि वह 2017 एएफसी कप अभियान में टीम का हिस्सा बन सकें। वह उत्तर कोरियाई क्लब एप्रिल 25 एससी के खिलाफ 23 अगस्त को होने वाले अंतरक्षेत्रीय सेमीफाइनल के घरेलू चरण के लिये उपलब्ध रहेंगे।

गुरप्रीत का बीएफसी में स्थानान्तरण की धनराशि का खुलासा नहीं किया गया। वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्हें किसी भारतीय क्लब ने यूरोपीय क्लब से खरीदा और जिसमें स्थानांतरण शुल्क भी शामिल था। गुरप्रीत ने आज बेंगलुरू पहुंचने पर कहा, ‘‘मैं बेंगलुरू एफसी से जुडऩे पर काफी खुश हूं। यूरोप में खेलने का अनुभव शानदार रहा लेकिन वापस भारत लौटने के पीछे खेलने का अधिक मौका नहीं मिलना रहा। मेरे पास यूरोप के एक अन्य शीर्ष क्लब का प्रस्ताव था लेकिन एएफसी एशिया कप 2019 से पहले नियमित तौर पर खेलना मेरे दिमाग में था। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News