चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत कर किया उलटफेर

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2017 - 02:05 PM (IST)

डबलिन: सीरीज के आखिरी वनडे में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया और घर के बाहर न्यूजीलैंड पर पहली जीत हासिल की। वहीं इस जीत से बांग्लादेश को ICC वनडे रैंकिंग में भी 3 पोजिशन का फायदा हुआ है और अब वो 6th पोजिशन पर आ गई है।  मुश्फिकुर रहीम को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं न्यूजीलैंड के टॉम लाथम को 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया।

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 270 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी और 23 रन पर ही ल्यूक रोंची के रूप में पहला विकेट गिर गया था। लेकिन दूसरे विकेट के लिए टॉम लाथम और नील ब्रूम 24.3 ओवरों में 133 रन की पार्टनरशिप करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ले आए। इसके बाद चौथे विकेट के लिए रॉस टेलर और कोरी एंडरसन ने 41 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की ओर से टॉम लाथम ने 84, नील ब्रूम ने 63, रॉस टेलर ने 60* और कोरी एंडरसन ने 24 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मशरफे मुर्तजा, नासिर हुसैन और शाकिब अल हसन ने 2-2 विकेट लिए। वहीं मुस्तफिजुर रहमान और रुबेल हुसैन ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं थी और 7 रन पर ही पहला विकेट गिर गया, लेकिन दूसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल और सब्बीर रहमान ने 26.3 ओवर में 136 रन की पार्टनरशिप कर टीम को मैच में बनाए रखा। मुश्फिकुर रहीम और मेहमुदुल्लाह ने छठे विकेट के लिए 60 बॉल पर 72 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की। बांग्लादेश ने 48.2 ओवरों में 5 विकेट पर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लादेश के लिए तमीम इकबाल और सब्बीर रहमान ने 65-65, तो वहीं मुश्फिकुर रहीम ने 45* और मेहमुदुल्लाह ने 46* रन की इनिंग खेली। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News