बेकर ने ग्रैंड स्लेम की बजाय मरे को फिटनेस पर ध्यान देने की हिदायत दी

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 01:25 PM (IST)

लंदन: विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे के विंबलडन क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बोरिस बेकर ने उन्हें अगले ग्रैंड स्लेम की तैयारी करने के बजाय फिटनेस पर ध्यान देने की हिदायत दी है। शीर्ष वरीय खिलाड़ी मरे को विंबलडन के पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में सैम क्वेरी ने हराकर बाहर कर दिया था। 

गत चैंपियन घरेलू खिलाड़ी यदि अपने ग्रैंड स्लेम का बचाव करते तो वह 1936 में फ्रेड पेरी के बाद लगातार विंबलडन जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बन जाते लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने उन्हें मैराथन संघर्ष में 3-6 6-4 6-7 6-1 6-1 से हराकर इस सपने को पूरा नहीं होने दिया।  

मरे ने अपने कूल्हे की चोट को इस हार के लिये जिम्मेवार ठहराया है तो वहीं तीन बार के विंबलडन चैंपियन बेकर ने कहा है कि कोर्ट पर मरे की चहलकदमी असरदार नहीं थी और उन्हें अब अपनी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। जर्मन खिलाड़ी ने कहा कि मरे को अब भविष्य के बारे में सोचकर खेलना चाहिये। उन्हें यूएस ओपन के बजाय फिलहाल अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिये क्योंकि अगले ग्रैंड स्लेम में भी ऐसे ही प्रदर्शन का कोई फायदा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News